karan kundra

बिग बॉस 15 अपने प्रीमियर के बाद से ही चर्चा में है। एक तरफ जहां शो में बेहद रोमांटिक माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ लड़ाई-झगड़े भी खूब देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

अनुषा की एंट्री!
दरअसल बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 15 में अनुषा दांडेकर की एंट्री वाइल्ड कार्ड हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो करण कुंद्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि करण और अनुषा करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे। वहीं कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

करीब आ रहे हैं करण और तेजस्वी
आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद अनुषा ने करण कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जहां शो में अनुषा की एंट्री की खबरें आ रही हैं वहीं तेजस्वी प्रकाश के साथ करण कुंद्रा की नजदीकियां भी नजर आ रही हैं. ऐसे में शो में एक्स-गर्लफ्रेंड की एंट्री शो को जरूर दिलचस्प बनाएगी.

टक्कर में कौन है
याद करा दें कि हाल ही में वरुण सूद ने एक ट्वीट कर करण कुंद्रा को बिग बॉस का विनर बताया था. वैसे अगर शो की बात करें तो इसमें प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज, डोनल बिष्ट और जय भानुशाली के बीच मुकाबला है. सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स के फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को लेकर खूब पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि शो कौन जीतेगा ये तो शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा.

साहिल श्रॉफ आउट
बता दें कि साहिल के जाने के बाद अब अफसाना खान, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, मैशा अय्यर, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, सिम्बा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विधि पांड्या और विशाल कोटियन शो में अपना दम दिखा रहे हैं. वहीं दूसरे हफ्ते में दशहरे के तोहफे के तौर पर घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here