
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग मामले में फंस गई थीं। उसे गिरफ्तार भी किया गया था। जिसके बाद उन्हें हर तरफ से जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं अब वह रियलिटी शो बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. न ही एक्ट्रेस के रिया चक्रवर्ती के शो में जाने को लेकर. इसको लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है।Read Also:-फ्रेंड रिक्वेस्ट के साथ जुड़ ने से है बड़ा कनेक्शन, फेसबुक की बड़ी शानदार सीक्रेट ट्रिक

फीस से संबंधित ब्योरा सामने आया
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह शो 2 अक्टूबर से रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स को लेकर इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के लिए रिया चक्रवर्ती को कंफर्म कर दिया गया है. साथ ही उनकी फीस को लेकर भी बड़ा दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिया को बिग बॉस 15 के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 35 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जाएंगे. अगर यह रिपोर्ट सही रही तो रिया चक्रवर्ती बिग बॉस के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट बन जाएंगी.
तो खबर इस लिए उड़ी
आपको बता दें कि बीते दिनों खबरें आई थीं कि रिया को अंधेरी के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। जहां बिग बॉस 15 के कंफर्म कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश भी नजर आए. कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया यहां शो के प्रोमो की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें तेजस्वी के अलाना करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान और प्रतीक जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।